नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Jamui District Seats Overall Results: जमुई ज़िला, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र और पर्यटन स्थल दोनों के रूप में जाना जाता है, की सभी चार विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। जमुई में श्रेयसी सिंह चुनाव जीत गई हैं। जिले की चार में से तीन सीटों पर एनडीए और एक पर महागठबंधन को जीत मिली है। जमुई में भाजपा, झाझा में जेडीयू और सिकंदरा में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) ने जीत हासिल की। वहीं चकाई सीट पर राजद कामयाब रही। 2020 के चुनाव में जमुई की चार सीटों में से तीन सीटें एनडीए ने तो एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी। NDA ने जमुई, झाझा और सिकंदरा (SC) पर कब्जा जमाया था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार ने चकाई पर जीत दर्ज की थी। इस बार इन चारों सीटों पर पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में थे। यहां देखें जमुई की कि...