जमुई, नवम्बर 14 -- Jamui Assembly Seat Result 2025: बिहार की हॉट सीट में जमुई का भी नाम है। इस सीट पर आरजेडी और बीजेपी के बीच मुकाबला है। भाजपा ने मौजूदा विधायक श्रेयसी सिंह को फिर से प्रत्याशी बनाया है। वहीं राजद ने शमशाद आलम पर भरोसा जताया है। वहीं जन सुराज के अनिल साह भी मैदान में हैं। ऐसे में क्या श्रेयसी दूसरी बार फिर अपनी सीट बचा पाएंगी।जमुई सीट की मतगणना की पल-पल की अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहें। 6:25 PM Jamui Assembly Seat Result LIVE 2025: जमुई सीट से बीजेपी की श्रेयसी सिंह ने 54498 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होने राजद के शमशाद को शिकस्त दी। 29वें राउंड की मतगणना श्रेयसी सिंह (बीजेपी)- 123868 शमशाद आलम (RJD)- 693705:57 PM Jamui Assembly Seat Result LIVE 2025: जमुई सीट से बीजेपी के श्रेयसी सिंह 51000 वोटों से आग...