नई दिल्ली, मार्च 16 -- Jammu and Kashmir Lok Sabha Election 2024 Dates: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आम चुनाव कुल सात चरणों में होने वाले हैं। इसके मुताबिक जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग होनी है। इसके लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। यहां पर चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा तैयारियां की गई हैं।  जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में 19 अप्रैल को, जम्मू में 26 अप्रैल को, अनंतनाग-राजौरी में 7 मई को, श्रीनगर में 13 मई को और बारामूला में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनावों को 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में कराने तथा मतगणना चार जून को कराने ऐलान किया है। इसके साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमा...