जहानाबाद, नवम्बर 14 -- Jahanabad Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जहानाबाद जिले की जहानाबाद सीट पर राजद के राहुल कुमार की जीत हुई है। आरजेडी के राहुल कुमार और जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद के बीच टाइट फाइट देखने को मिली। 2020 के चुनाव में आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने जेडीयू के कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा को हराया था। 9.49 बजे- जहानाबाद विधानसभा में राजद के राहुल कुमार जीते हैं। उन्हें कुल 86402 वोट मिले हैं। जेडीयू के चंद्रेश्वर प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों के बीच हार-जीत का अंतर महज 793 वोट का रहा। चंद्रेश्वर को 85609 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे पायदान पर जनसुराज के अभिराम सिंह हैं। उन्हें 5760 वोट मिले हैं। 4.39 बजे- जहानाबाद विधानसभा में राहुल कुमार और चंद्रेश्वर प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को म...