नई दिल्ली, जून 26 -- Jagannath Rath Yatra 2025 In Hindi: पुरी, ओडिशा में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में हर साल आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा का शुरू होती है। इस साल रथ यात्रा 27 जून से सुरू हो रही है। इस दिन भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र, और बहन सुभद्रा तीन भव्य रथों पर सवार होकर अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं, इसके पीछे की क्या कहानी है, राजा इन्द्रद्युम्न से इसका क्या संबंध है, जानें स्कंदपुराण में इस बारे में क्या कहा गया है।क्यों जाते हैं भगवान गुंडिचा मंदिर आपको बता दें कि भगवान्‌ विष्णु हर साल यात्रा करते हैं। रथयात्रा के बाद गुंडिचा मंदिर जाकर भगवान् सात दिन तक निवास करते हैं। इसके पीछे एक कथा है, जिसका जिक्र स्कंदुराण में मिलता है। शास्त्रों के अनुसार प्राचीन काल में भ...