रांची, फरवरी 5 -- JAC Jharkhand Board : मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा का आयोजन छह फरवरी से 26 फरवरी तक होगा। इसमें 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगी। छह फरवरी को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वोकेशनल की परीक्षा से शुरुआत होगी। वहीं, 26 फरवरी को आखिरी दिन मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और इंटरमीडिएट में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी।  मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र ब...