नई दिल्ली, अगस्त 21 -- JAC Chandigarh BTech counselling 2025: संयुक्त प्रवेश समिति (JAC), चंडीगढ़ की ओर से बी.टेक एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड-2 काउंसलिंग के लिए चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूआईईटी पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सहित पांच भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jacchd.admissions.nic.in पर ऑनलाइन चाॅइस फिलिंग करनी होगी। चाॅइस फिलिंग करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इस काउंसलिंग राउंड में सिर्फ वे उम्मीदवार जो जेईई मेन 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे ही भाग लेने के पात्र हैं। इस प्रक्रिया में मॉक अलॉटमेंट, सीट लॉकिंग और उसके बाद के अलॉटमेंट राउंड भी शामिल ह...