रांची, मई 14 -- JAC Jharkhand Board Class 9th result , jacresults.com : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को नौवीं की परीक्षा का परिणाम ( jharkhand academic council class 9 result ) जारी कर दिया। परीक्षार्थी jacresults.com पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जैक 9वीं रिजल्ट में 98.69 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। 11-12 मार्च 2025 को हुई नौवीं की परीक्षा में 4,71,428 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4,65,277 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जबकि 6056 पास नहीं कर सकें हैं और 95 का परिणाम लंबित है। कोडरमा का परिणाम सबसे बेहतर रहा, जहां 99.54 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, जबकि सबसे कम गिरिडीह में 96.49 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कोडरमा के अलावा हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, रांची और धनबाद जिले ऐसे हैं जह...