हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 25 -- झारखंड के सरकारी स्कूलों के नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन पर संकट मंडरा रहा है। स्कूलों में 28 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है। यह अवकाश पांच जनवरी तक चलेगा। ऐसे में 11वीं और नौवीं का रजिस्ट्रेशन प्रभावित होगा। 11वीं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दो जनवरी, जबकि नौवीं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच जनवरी तक है। ऐसे में छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन तय समय सीमा पर कैसे संभव होगा इस पर किसी के पास जवाब नहीं है। 11वीं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 दिसंबर से, जबकि नौवीं का 19 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। पांच दिनों तक रजिस्ट्रेशन हो सका है। अब स्कूलों का संचालन दो दिन होना है और उसके बाद शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। शीतकालीन अवकाश पहले से ही तय था। ऐसे में कहा जा रहा है कि शिक्षा व...