हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 14 -- स्कूलों में जिस विषय की पढ़ाई होती है, परीक्षा में उसी विषय का आवेदन (फॉर्म) भर सकेंगे। जो विषय स्कूल में पढ़ाया नहीं जाता है उसका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा। झारखंड में मैट्रिक और इंटर समेत नौवीं-11वीं में यह व्यवस्था 2026 की परीक्षाओं से ही लागू होगा। जैक बोर्ड की बैठक में गुरुवार को यह निर्णय लिया गया। जैक के अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्पष्ट किया गया कि परीक्षाओं में स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने वाले विषयों को आवेदन में अंकित कर दिया जाता है। ऐसे में स्कूल में जो विषय पढ़ाए जा रहे हैं उसी का परीक्षा फॉर्म भरा जाए। वहीं, जैक बोर्ड ने नौवीं से 12वीं के लिए एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लागू करने की भी सहमति दी। इसमें नई शिक्षा नीति के तहत देश भर में नौवीं से 12वीं एनसीईआरटी का प...