नई दिल्ली, जून 5 -- JAC 12th Arts Result 2025: झारखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2025 में बेटियों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। पूरे राज्य में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा और ज्यादातर जिलों में वे टॉप पोजीशन पर रहीं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 12वीं आर्ट्स परीक्षा 2025 में कुल 227222 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें से 133997 छात्राएं और 93225 छात्र परीक्षा में बैठे। कुल मिलाकर 217273 परीक्षार्थी पास हुए, जिनमें 129129 लड़कियां और 88144 लड़के शामिल हैं।राज्यभर में बेटियों की शानदार परफॉर्मेंस राज्यस्तरीय पास प्रतिशत में लड़कियों का ग्राफ 96.36% रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 94.54% रहा। यानी बेटियों ने 1.82% की बढ़त बनाई। सिर्फ पास प्रतिशत ही नहीं, बल्कि प्रथम श्रेणी में भ...