नई दिल्ली, जून 24 -- JAC 11th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) जून माह के अंत तक 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैक 11वीं रिजल्ट तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है। नतीजों का ऐलान होने पर परीक्षार्थी जैक बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। जैक बोर्ड 11वीं की परीक्षा 20 से 22 मई तक दो सिटिंग में आयोजित की गई थी। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 10:46 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई जबकि सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दोपहर दो बजे से हुई। इस परीक्षा में करीब 3.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। 11वीं में 5 विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पांच में से चार विषयों में पास होना जरूरी है। स्कूल स्तर पर भी 11...