नई दिल्ली, मई 27 -- JAC Jharkhand Board 10th Result Live Updates , jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक का रिजल्ट आज स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने जैक सभागार में जारी कर दिया है। 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। यहां चेक करें JAC 10th result 2025 link check 10वीं मैट्रिक कक्षा के परीक्षार्थी jac.jharkhand.gov.in व jacresults.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। इस साल 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जैक 10वीं में इस बार 431488 बच्चे थे, जिसमें से 395755 पास हुए और 221040 को फर्स्ट डिविजन मिली। अच्छा रिजल्ट देने वाले कोडरमा - 98.1%, पाकुड़ - 96.83 %, जामताड़ा - 96.33%, लातेहार - 96.23 % येटॉप जिले हैं। रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर उपलब्ध होगा...