हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 2 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का परिणाम जारी हो चुका है। कई जिलों का जहां प्रदर्शन बेहतर रहा है, वहीं कई जिले निचले पायदान पर रहे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग अब खराब रिजल्ट वाले जिलों के साथ-साथ स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। खराब रिजल्ट वाले तीन से पांच जिले और 60 फीसदी से कम रिजल्ट वाले संस्थानों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। जिलों को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया जाएगा और किन कारणों से परिणाम खराब हुआ है, यह भी देखा जाएगा। शिक्षकों और संसाधनों के बावूजद अगर छात्र-छात्रा असफल हुए होंगे तो संबंधित स्कूलों के प्राचार्य या प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साइंस में सबसे खराब खूंटी का 60.81 प्रतिशत, दुमका का 65.02 प्रतिशत और सरायकेला का 68.44 ...