हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 8 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। इन दोनों परीक्षाओं के लिए 18 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पांच दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी। विलंब शुल्क के साथ 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन शुल्क आठ दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। विलंब दंड के साथ शुल्क 15 दिसंबर तक जमा होंगे। जैक ने स्पष्ट किया है कि पोर्टल शुरू होने के बाद छात्रों से आवेदन प्रपत्र भरवाया जाता है। भरा हुआ आवेदन पत्र छात्रों से प्राप्त करने में विलंब होती है, ऐसी स्थिति में संस्थान हड़बड़ी में पोर्टल पर परीक्षा आवेदन पत्र भरवाता है। इससे कई त्रुटियां सामने आती हैं। इसको देखते हुए छात्र हित में जैक ने परीक्षा आवेदन प्रपत्र स्वीकार करने से संबंधित पोर्टल शुरू करन...