धनबाद, फरवरी 8 -- झारखंड मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र शुक्रवार को विद्यालय के लॉगइन में अपलोड कर दिए गए। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा के निर्देश पर सचिव ने इससे संबंधित सूचना जारी कर है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अपने लॉगइन में उपलब्ध प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को निश्चित रूप से हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी से ही संचालित की जाएंगी। सचिव ने यह भी कहा है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी विद्यार्थियों को प्रवेशपत्र उपलब्ध कराते हुए परीक्षा में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रवेश पत्र के अभाव में यदि ...