नई दिल्ली, फरवरी 23 -- झारखंड में जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक के प्रश्नपत्र लीक होने और फर्जी प्रश्नपत्रों के वायरल होने की एसआईटी या सीआईडी जांच होगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग मामले की एसआईटी या सीआईडी जांच की अनुशंसा गृह विभाग को करने की तैयार कर चुका है। यह अनुशंसा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की रिपोर्ट के आधार की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतिम रूप से निर्णय लेंगे कि पूरे प्रकरण की एसआईटी से या फिर सीआईडी जांच कराई जाए। जैक ने शनिवार की शाम मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक और वायरल मामले पर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी। इसमें कोडरमा, गढ़वा और पूर्वी सिंहभूम में विज्ञान विषय के प्रश्न परीक्षा से पहले वायरल होने और संस्कृत विषय के पिछले साल के प्रश्न वायरल करने की पूरी रिपोर्ट दी है। प्रारंभिक जांच में कोडरमा से दो, जमश...