रांची, मार्च 1 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक की रद्द हिंदी (कोर्स-ए और कोर्स-बी) की परीक्षा सात मार्च और विज्ञान की आठ मार्च को होगी। ये परीक्षाएं राज्य के 1297 केंद्रों में पहली पाली में होंगी। बता दें कि पेपर लीक का मामला सामने पर जैक ने 18 फरवरी को हुई हिंदी और 20 फरवरी को हुई विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी। अब इन दो पेपर के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इधर, जैक ने शुक्रवार को ही मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बढ़ाते हुए नई तिथि घोषित कर दी। अब प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से 25 मार्च तक दोनों पालियों में होंगी। पहले चार से 20 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा होनी थी। पहले जारी तिथि के अनुसार यह परीक्षा चार से 20 मार्च तक होनी थी।12 मार्च तक जमा होंगे 11वीं के आवेदन जैक ने 11वीं परीक्षा...