रांची, जून 18 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षाफल से असंतुष्ट परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी। अगर आप अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, तो मैट्रिक और इंटर में आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंट्स इसके लिए 18 से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन होगा। प्रति विषय की स्क्रूटनी के लिए मैट्रिक में 450 रुपए और इंटरमीडिएट के लिए 750 रुपए का शुल्क देना होगा। स्क्रूटनी सिर्फ परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मान्य होगा। प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के लिए यह मान्य नहीं होगा। स्क्रूटनी में उत्तर पुस्तिका के अंदर के पेज में नियोजित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसे मुख्य पेज पर अंकित करते हुए योग...