नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- सनी देओल अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के बाद रिलीज हुए 'जाट' के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था और अब देखना यह है कि 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही उनकी फिल्म को कैसी ओपनिंग मिलती है। काफी वक्त बाद सनी देओल ने फिल्म 'गदर-2' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी, फिल्म की कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़े और अब देखना यह है कि क्या 'जाट' उनकी पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।क्या गदर-2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी फिल्म? दमदार म्यूजिक और साउथ वाले फील के साथ सनी देओल की फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा बतौर विलेन नजर आएंगे, लेकिन साथ ही विनीत कुमार सिंह की दमदार अदाकारी का जादू भी फैंस को देखने मिलेगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रह...