नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- 'गदर-2' के डेढ़ साल बाद सनी देओल की 'जाट' आई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं। इन्फ्लुएंसर्स इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सनी के फैंस के सिनेमाघरों में नाचने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े अलग कहानी कह रहा है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो जितनी धूम सोशल मीडिया पर रही, उतनी सिनेमाघरों में नहीं रही।'जाट' का ओपनिंग डे कलेक्शन साल 2023 में 'गदर-2' ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जाट' ने पहले दिन सिर्फ 9.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।'सिकंदर' को तक नहीं दे पाई मात 594 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये कम...