नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म के रिलीज का सनी के फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में एक बार फिर से सनी ने अपने एक्शन से गदर मचा दिया। 'जाट' को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। शुरुआत में भले ही बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' की रफ्तार काफी धीमी रही, लेकिन बाद में इसने धमाल मचा दिया। आज सनी की फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं। इसी बीच अब 'जाट' के बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'जाट' की दहाड़ सनी देओल की फिल्म 'जाट' को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन अब अक्षय कुमार, सनी की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। आज यानी 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की 'केसरी...