नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' को रिलीज हुए आज 17 दिन हो गए हैं। इसने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में सनी एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिलने के साथ ही दर्शकों ने भी इसे खूब प्यार दिया। कमाई के मामले में भी 'जाट' शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में इसकी रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। इसी बीच अब 'जाट' के शनिवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं वीकेंड में इसका क्या हाल रहा।शानिवार को कमाई में आया थोड़ा उछाल सनी देओल की 'जाट' के सामने अब एक नहीं दो फिल्में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और खड़ी हैं। साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की 'जाट' में सनी के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप...