नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- ITR Filing Portal Down?: टैक्स फाइलिंग की डेडलाइन आज 15 सितंबर तक ही है। इस बीच, कई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्सपेयर्स ने शिकायत की है कि वे एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) पोर्टल से डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, यह दिक्कत सभी यूजर्स के साथ नहीं है और न ही सिस्टम पूरी तरह से बंद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक ही समय पर बहुत बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स के पोर्टल पर लॉगिन करने की कोशिश से सर्वर पर ओवरलोड हो गया है। नतीजतन, कई लोग अपने अकाउंट तक नहीं पहुंच पा रहे, जबकि कुछ को काफी धीमी स्पीड का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, ITR फाइलिंग में तकनीकी समस्याओं से भी टैक्सपेयर्स परेशान हैं। कई टैक्सपेयर्स ने रिपोर्ट किया है कि आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर लगातार तकनीकी दिक्कतों की वजह से वे अपनी आयकर रिटर्न (ITR)...