नई दिल्ली, अगस्त 27 -- ITR Filing 2025: सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 15 सितंबर, 2025 कर दी है। यह राहत उन टैक्सपेयर्स पर लागू होती है, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं है, जैसे वेतनभोगी व्यक्ति और पेंशनभोगी। हालांकि, जिन टैक्सपेयर्स के खातों का ऑडिट कराना आवश्यक है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि अपरिवर्तित रहेगी। आईटीआर फाइल करने से पहले 8 महत्वपूर्ण दस्तावेज इकठ्ठा कर लें।आईटीआर फाइलिंग के लिए आवश्यक 8 प्रमुख डॉक्युमेंट्स 1. पैन कार्ड (PAN Card): यह सभी वित्तीय लेनदेन के लिए अनिवार्य है और आयकर विभाग द्वारा पहचान के रूप में उपयोग किया जाता है। इसे आपके बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है ताकि टैक्स रिफंड सीधे आपके खाते म...