नई दिल्ली, मई 22 -- ITR filing: हर साल की तरह इस बार भी आयकर रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाल ही में आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए सभी सात आयकर रिटर्न फॉर्म नोटिफाई कर दिए हैं। अब नौकरीपेशा लोग रिटर्न फाइल करने की तैयारी में जुट गए हैं। अगर आप भी उन नौकरीपेशा लोगों में से हैं जो पिछले साल की आय पर रिटर्न दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज को जुटा लेना चाहिए। इनमें से एक दस्तावेज फॉर्म 16 का है।क्यों जरूरी है फॉर्म 16 नौकरीपेशा लोगों के लिए फॉर्म 16 सबसे अहम दस्तावेजों में से एक माना जाता है। यह वही फॉर्म है जो आपको अपने नियोक्ता यानी कंपनी से मिलता है। इस फॉर्म में आपकी सालाना आय और उस पर काटे गए टैक्स का पूरा लेखा-जोखा होता है। बता दें कि फॉर्म 16 दो भागों में बंटा होता है- पार्ट ए और पार...