नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- ITR filing deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है, और अभी तक इसकी समय सीमा बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं हुआ है। जैसे-जैसे आखिरी तारीख नजदीक गई है, ITR फाइल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आपके पास बिना किसी पेनल्टी के अपना ITR फाइल करने के लिए अब सिर्फ कुछ ही वक्त बचे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी गई है कि अब तक कितने ITRs फाइल किए जा चुके हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि ITR फाइल करने में मदद के लिए हेल्पडेस्क 24x7 काम कर रहा है।क्या है डिटेल आयकर विभाग ने उन सभी लोगों से जल्द से जल्द ITR फाइल करने की अपील की है जिन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है, ताकि आखिरी समय की भीड़ से बचा जा सके। विभाग ने बताया कि अब तक 6 करोड़ से अधिक I...