नई दिल्ली, जून 5 -- इस बार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते वक्त खासा सावधान रहने की जरूरत है। अगर रिटर्न में भरी जानकारी और आपके दस्तावेजों में मेल नहीं खाता है, तो इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की तरफ से नोटिस आ सकता है। विभाग ने साफ कहा है कि रिटर्न फाइल करने से पहले टैक्स कटौती और दूसरे विवरणों को अच्छी तरह मिला लें। अगर आप पर कोई टैक्स बनता है तो उसे पहले जमा करें और फिर रिटर्न फाइल करें। अगर रिफंड मिलने की स्थिति है तो रिफंड का दावा करें।बहुत बारीकी से होगी रिटर्न की जांच इस बार विभाग ने रिटर्न की जांच के लिए ज्यादा ताकतवर सिस्टम लगाया है। यह सिस्टम रिटर्न की जानकारी और दस्तावेजों का मिलान बहुत बारीकी से करता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल हो रहा है। इसीलिए रिटर्न फाइल करते वक्त सारे जरूरी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। ...