नई दिल्ली, अगस्त 19 -- सोचिए, आप पहली बार आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने जा रहे हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया आसान हो गई है, फिर भी नए लोगों को थोड़ा डर लगता है। चिंता न करें। यह गाइड आपको कदम दर कदम, एक कहानी की तरह समझाएगा कि ITR कैसे भरें, उसकी कॉपी कैसे निकालें और किन गलतियों से बचें। याद रखें, हर भारतीय नागरिक को अपना ITR जरूर भरना चाहिए, चाहे आमदनी सैलरी से हो, बिजनेस से हो, प्रॉपर्टी बेचने से हो, शेयरों से हो या ब्याज-डिविडेंड से।ITR भरने की डेडलाइन बिना जुर्माना भरने का आखिरी दिन: सीए संतोष मिश्रा बताते हैं कि आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 है। अगर आप इस तारीख तक (वित्तीय वर्ष 2024-25 / आकलन वर्ष 2025-26 का) ITR फाइल कर देते हैं, तो आपको देरी का कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।देरी से फाइल करने पर क्या होगा? मिश्रा कहते हैं,"मान ...