नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- ITR Last Date: आज, 15 सितंबर 2025, आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की लास्ट डेट है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के पोर्टल eportal.incometax.gov.in के मुताबिक 14 सितंबर तक 13,43,46,245 रजिस्टर्ड इंडिविजुअल यूजर्स में से 6,69,00,223 ने आईटीआर भर दिया है। इनमें से 6,03,98,408 का आईटीआर वेरिफाई भी हो चुके हैं और 4,00,82,620 लोगों के रिटर्न प्रोसेस हो चुके हैं।टैक्सपेयर्स की शिकायतें कई करदाताओं ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि इनकम टैक्स पोर्टल धीमा या बंद होने के कारण वे रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "पोर्टल इतना धीमा है कि काम नहीं हो पा रहा। सरकार को सर्वर ठीक करने चाहिए।" दूसरे यूजर ने डेडलाइन बढ़ाने की मांग की। हालांकि, इनकम टैक्स विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 सितंबर 2025 ही अंतिम तिथि है और कोई विस्त...