नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली के सबसे बिजी चौराहों में से एक ITO और मिंटो रोड पर बारिश के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या अब खत्म होने वाली है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है, जिससे अगले मॉनसून में दिल्लीवालों को बड़ी राहत मिलेगी।16 लाख लीटर पानी 'पी जाएगा' ये नया सिस्टम PWD अधिकारियों के अनुसार, ITO जंक्शन के पास एक विशाल अंडरग्राउंड रिजरवायर (भूमिगत जलाशय) या संप वेल बनाया जाएगा। इस टैंक की क्षमता 16 लाख लीटर होगी। यह टैंक भारी बारिश के दौरान सड़कों पर जमा होने वाले पानी को अपने अंदर खींच लेगा, जिससे ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।2 करोड़ की लागत, 4 महीने में होगा तैयार इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। PWD का लक्ष्य है कि अगले 4 महीनों के भी...