नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अगर आप ITI या टेक्निकल ट्रेड में डिप्लोमा लेकर नौकरी की तलाश में हैं, तो हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) की यह वैकेंसी आपके लिए बेहद खास है। HVF ने साल 2025 के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह एक नेशनल लेवल भर्ती अभियान है, जिसमें देशभर के योग्य उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2025 तय की गई है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, रिगर जैसे तमाम ट्रेड्स में नियुक्ति की जाएगी।कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने संबंधित ट्रेड में ITI, NAC या NTC सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। कुछ विशेष पदों के लिए क्रे...