नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- शेयर मार्केट में आज जहां टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इन्फोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयर बेदम हैं तो वहीं, एक टेक कंपनी के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सोमवार, 22 सितंबर को नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 7% से अधिक की उछाल आई और यह 3,545.6 रुपये प्रति शेयर के 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी द्वारा अपनी 'टायरोन एआई जीपीयू एक्सेलेरेटेड सिस्टम' के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये के एक नए ऑर्डर के ऐलान के बाद आई। कंपनी ने ग्राहक का नाम तो नहीं बताया, लेकिन संकेत दिया कि यह भारतीय मुख्यालय वाला प्रौद्योगिकी वितरण और एकीकृत सप्लाई चेन सॉल्यूशन का एक सबसे बड़ा ग्लोबल प्रोवाइडर है। कंपनी के शेयर शुक्रवार, 19 सितंबर को 3,272 रुपये पर बंद हुए थे, जो NSE पर पिछले बंद भाव से 7% अधिक है। नेटवेब...