नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। पहली तिमाही के नतीजों से निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं। आज यह स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 271.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3330 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में विप्रो लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 3003 करोड़ रुपये रहा था। विप्रो लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बीते 3 महीने के दौरान 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद 2025 में यह स्टॉक अबतक 11 प्रतिशत टूट चुका है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 229 रुपये का डिविडेंड दे रही है चर्चित कंपनी, रिकॉर्ड डेट आजकंपनी ने किया डिविडेंड का भी ऐलान विप्रो लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2...