नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Infosys Ltd Share Price: आइटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इंफोसिस का शेयर आज शुक्रवार को बीएसई में 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 1685.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। इंफोसिस का शेयर आज 1670.30 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। बता दें, कंपनी ने करेंसी रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस 3 से 3.5 प्रतिशत बढ़ाकर किया है। कंपनी का अनुमान है कि ऑपरेटिंग मार्जिन 20 से 22 प्रतिशत रहेगा। कंपनी का अमेरिकन डिपॉजिटर रिसिप्ट इंट्रा-डे में 11.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.45 डॉलर के इंट्रा-डे पर पहुंच गया। वहीं, बाद में यह 10.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.35 डॉलर पर बंद हुआ है। बीते दो कारोबारी दिन में एडीआर में 7.4 प्रतिशत की तेजी आई है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर Rs.23 का डिविडेंड, 1...