नई दिल्ली, जुलाई 7 -- धरती से सैकड़ों किलोमीटर ऊपर जीरो ग्रैविटी में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ आईएसएस में पिछले 11 दिनों से रह रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि अंतरिक्ष में उनके लिए सबसे मुश्किल काम क्या है? शुभांशु शुक्ला इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रह रहे हैं। ऐसा करने वाले वाले वो पहले भारतीय हैं। उन्होंने इसरो प्रमुख वी. नारायणन से भी बातचीत की। इस ऐतिहासिक बातचीत के दौरान शुक्ला ने उन्हें न केवल मिशन की प्रोग्रेस बताई।वैज्ञानिक मिशनों पर चर्चा इसरो चीफ वी. नारायणन ने शुक्ला से मिशन से जुड़ी वैज्ञानिक गतिविधियों और प्रयोगों की जानकारी ली। शुक्ला ने बताया कि वे और उनकी टीम Axiom-4 मिशन के तहत 7 स्वदेशी वैज्ञानिक प्रयोग और 5 वैश्विक अध्ययन कर रहे हैं, जिनका उद्देश्य मानव अंतरिक्ष उड़ानो...