नई दिल्ली, मार्च 23 -- ISRO YUVIKA 2025 Registration: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम (युविका), 2025 शुरू किया है। इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jigyasa.iirs.gov.in पर जाना होगा। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम आज 23 मार्च 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए तुरंत जाकर आवेदन करें। इसके लिए आवेदन निशुल्क है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य स्टूडेंट्स को अंतरिक्ष विज्ञान और टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि विकसित करना है। इस प्रोग्राम की समयावधि 2 सप्ताह होगी और यह एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसका आयोजन इसरो के 7 सेंटर्स पर किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स को इस प्रोग्राम के लिए चयनित किया जाएग...