देहरादून, जुलाई 1 -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के चेयरमैन डॉ.वी नारायणन ने कहा कि भारत ऐसे रॉकेट पर काम कर रहा है, जो पृथ्वी की लोअर ऑर्बिट पर 75 हजार किलो तक के सैटेलाइट लॉन्च करेगा। रॉकेट इस काम को करीब 27 दिन में पूरा कर लेगा। यह अब तक का सर्वाधिक शक्तिशाली रॉकेट होगा। उन्होंने यह बात सोमवार को दून स्थित सीएम आवास में कही। वह यहां हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अंतरिक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।2030 तक अपना स्पेस स्थापित करने का लक्ष्य इसरो प्रमुख ने बताया कि भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करना और वर्ष 2040 तक अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर भेजने का है। उन्होंने कहा कि भारत ने पहला रॉकेट लॉन्च वर्ष 1963 में किया था। तब से अब तक भारत ने 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्च ...