बद्री नौटियाल, सितम्बर 23 -- देशभर में हुए भू-धंसाव के आंकड़ों में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले ने लगातार पहले स्थान पर अपनी स्थिति बनाए रखी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ताजा 'लैंडस्लाइड एटलस ऑफ इंडिया' रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023 में भी रुद्रप्रयाग सबसे अधिक प्रभावित जिला था और अब भी इसके स्थान में कोई बदलाव नहीं आया है। टिहरी जिला दूसरे और केरल के त्रिशूर जिले को तीसरे स्थान पर रखा गया है।केदारनाथ हाईवे पर गंभीर खतरा इस रिपोर्ट में रुद्रप्रयाग को अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां भूगर्भीय बदलाव लगातार हो रहे हैं। केदारनाथ हाईवे समेत जिले के कई क्षेत्रों में 51 डेंजर जोन हैं, जिनमें से कई पर अस्थाई उपचार चल रहे हैं। जवाड़ी बाईपास के तीन प्रमुख स्थानों पर गहरा भू-धंसाव देखा गया है, और इस साल ...