नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- एक भारतीय एस्ट्रोनॉट अब अंतरिक्ष की दुनिया में नया इतिहास रचने वाला है और साथ ले जा रहा है अपने साथ एक ऐसा प्राणी, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस मिशन का नाम है Axiom-4 और भारत के शुभांशु शुक्ला इसमें उड़ान भरने जा रहे हैं। वह न सिर्फ स्पेस स्टेशन पर पहुंचेंगे बल्कि वहां रहेंगे, काम करेंगे, और सबसे खास बात कि वो एक बेहद अजीब और टेढ़े-मेढ़े दिखने वाले सूक्ष्म जीव वोएजर टार्डीग्रेड्स को भी साथ ले जा रहे हैं। इसरो इस अजीब से जीव को स्पेस में क्यों भेज रहा है. आइए जानते हैं।वोएजर टार्डीग्रेड्स कौन हैं? इसे वॉटर बीयर यानी 'पानी का भालू' या मॉस पिगलेट भी कहा जाता है। ये सूक्ष्म जीव इतने छोटे होते हैं कि बिना माइक्रोस्कोप के देखे नहीं जा सकते। लेकिन यह छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं। ये जीव किसी अजूबे से कम नहीं, ...