नई दिल्ली, जनवरी 7 -- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को उम्मीद है कि ओडिशा एफसी 14 फरवरी से शुरू हो रहे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भागीदारी की पुष्टि करेगा। खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वाणिज्यिक साझेदार नहीं मिलने के कारण स्थगित हुई आईएसएल 14 फरवरी से शुरू होगी और सभी 14 क्लब भाग लेंगे लेकिन समझा जाता है कि ओडिशा एफसी ने भागीदारी की पुष्टि के लिए गुरुवार तक का समय मांगा है।ओडिशा एफसी ने इसमें भाग नहीं लिया एक सूत्र ने बताया, ''13 क्लबों ने पुष्टि कर दी है लेकिन ओडिशा एफसी ने कल तक का समय मांगा है। एआईएफएफ को उम्मीद है कि गुरुवार को वह पुष्टि कर देगा।'' ओडिशा एफसी ने डूरंड कप और सुपर कप में भी भाग नहीं लिया था। इसके अलावा खिलाड़ियों और स्टाफ के अनुबंध भी पिछले साल अगस्त में रद्द कर दिए थे। आईएसएल में हर टीम...