नई दिल्ली, जुलाई 21 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस्कॉन मंदिर के रेस्त्रां में एक शख्स को जान बूझकर चिकन खाते देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर लोग इस हरकत की खूब निंदा कर रहे हैं और अब रैपर बादशाह ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह शख्स असल में चिकन का नहीं बल्कि चप्पलों का भूखा था। वीडियो लंदन का बताया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक अफ्रीकन-ब्रिटिश शख्स जान बूझकर इस्कॉन के 'गोविंद' रेस्त्रां में घुसता है और पूछता है- क्या यह एक वीगन रेस्त्रां है?जानिए क्या है इस्कॉन रेस्त्रां का यह पूरा मामला 'हां' में जवाब मिलने पर यह शख्स पूछता है कि इसका मतलब यहां कोई मीट वगैरह नहीं है? इस पर काउंटर पर खड़ी औरतें बताती हैं कि यहां ना ही मीट मिलता है, ना ही प्यार और ना ही लहसुन। यह...