काबुल, अक्टूबर 10 -- पाकिस्तान-अफगानिस्तान को दक्षिण एशिया की सबसे अस्थिर सीमाओं में से एक माना जाता है। अब ये दोनों देश युद्ध की कगार पर हैं। पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा काबुल पर की गई ताजा एयरस्ट्राइक ने अफगान तालिबान को भड़का दिया है। इस एयरस्ट्राइक में टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के सरगना नूर वाली महसूद की मौत की खबरें हैं। हालांकि तालिबान ने किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। न ही अभी तक पाकिस्तान ने काबुल में एयरस्ट्राइक की जिम्मेदारी ली है। लेकिन इसी बीच, एक शीर्ष अमेरिकी दूत ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी में एयरस्ट्राइक एक खतरनाक कदम है और इससे युद्ध भड़क सकता है। उन्होंने ये भी दावा किया कि तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान के अंदर ISIS के आतंकियों को मार रहे हैं इसलिए पाक भड़का हुआ है। अमेरिका के प...