नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिल्ली पुलिस ने राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकी हमले की साजिश रच आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आतंकियों का नाम अदनान हैं। इनमें से एक आरोपी मोहम्मद अदनान डेटा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया है, जो आगे चलकर एक अच्छा करियर बना सकता था, लेकिन इसके बजाय उसने एक अलग रास्ता चुना। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के एटा का रहना वाला अदनान चार बच्चों में सबसे छोटा था। उसका परिवार 2022 में दिल्ली आ गया था और पिता एक मीडिया हाउस में ड्राइवर के तौर पर काम करते थे, इसलिए वे एक साल बाद साउथ दिल्ली के सादिक नगर में सरकारी क्वार्टर में शिफ्ट हो गए थे। शुरुआत में अदनान की पढ़ाई में रुचि न होने से उसका परिवार परेशान था, लेकिन इस साल डिप्लोमा करक...