नई दिल्ली, मार्च 17 -- IRFC Share Price: चर्चित रेलवे स्टॉक आईआरएफसी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। सुबह कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 118 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में (9.26 बजे) कंपनी के शेयरों का भाव 1.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 119.70 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा। बता दें, कंपनी की बोर्ड मीटिंग आज है। जिसमें बड़ा फैसला होना है। इस बोर्ड मीटिंग को लेकर निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।आज का क्या है एजेंडा? एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि आज यानी 17 मार्च को बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग में कंपनी दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने पर फैसला करेगी। अगर डिविडेंड दिया जाता है तो इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 तय होगी। यह भी पढ़ें- 4 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है...