नई दिल्ली, जून 13 -- IREDA Share Price: इरेडा के शेयरों की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। कमजोर मार्केट में इरेडा का शेयर 7 प्रतिशत टूट गया है। बीएसई में यह स्टॉक 169.50 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद 7.43 प्रतिशत की गिरावट के बाद 162.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इरेडा के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स क्या सलाह दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- 1,00,000 रुपये के पार पहुंचा गोल्ड का रेट, इजरायल-ईरान टेंशन की वजह से बढ़ा दामइरेडा ने दाखिल किया कॉरपोरेट इंसॉलवेंसी नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद बेंच में इरेडा की तरफ से जेनसोल इंजीयनिरिंग लिमिटेड के खिलाफ कॉरपोरेट इंसॉलवेंसी रिसॉल्यूशन प्रोसेज (CIRP) को स्वीकार्य कर लिया है। इससे पहले, एनसीएलटी की अहमदाबाद बेंच ने कॉरपोरेट धोखाधड़ी और मिसमैनेजमेंट के आरोपों के बाद जेन...