नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- IRCTC Fake Id: भारतीय रेलवे ने डिजिटल टिकटिंग प्रणाली IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) में बड़े बदलाव लागू किए हैं, जिससे रोज़ाना नए यूजर अकाउंट्स की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अब दैनिक लगभग 5,000 नए IRCTC अकाउंट बनाए जा रहे हैं जबकि पहले यह आंकड़ा लगभग 1 लाख प्रतिदिन तक पहुंच जाता था। यह बदलाव रेल मंत्रालय के द्वारा फ़र्जी (fake) आईडी खातों पर सख़्ती से कार्रवाई और सख्त वेरिफिकेशन सिस्टम लागू करने के चलते आया है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस नए सख्त व्हेरिफिकेशन सिस्टम की वजह से संदिग्ध और फर्जी ID बनाने वालों पर लगाम लगी है। अधिकारियों के अनुसार अब तक लगभग 3.03 करोड़ fake accounts को डीएक्टिवेट किया जा चुका है, और करीब 2.7 करोड़ अकाउंट्स को सस्...