नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- IRCTC Big Updates: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आईटीसी ने दी है। भारतीय रेलवेजल्द ही एक ऐसी नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जो देशभर में ट्रेन यात्रा का तरीका बदल सकती है। जल्द ही, यात्री बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के अपनी ट्रेन यात्रा की तारीख बदल सकेंगे। इस नई पहल के तहत, IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए यात्री अपनी कंफर्म टिकट पर यात्रा की तारीख बदल सकेंगे और केवल किराए का अंतर (अगर लागू हो) अदा कर सकेंगे।अभी क्या है नियम? अभी अगर कोई यात्री अपनी ट्रेन छूट जाती है तो उसे कोई रिफंड नहीं मिलता है। चाहे देरी ट्रेन के लेट होने, खराब मौसम या किसी आपात स्थिति की वजह से ही क्यों न हुई हो, पूरा किराया जब्त हो जाता है। इसके अलावा, अगर यात्रा शुरू होने से पहले टिकट कैंसिल की जाती है, तो यात्रा के क्लास और कैंसिलेश...