नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- IRCTC Q2 Result: रेलवे से जुड़ी कंपनी-भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर Rs.345 करोड़ हो गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह Rs.305 करोड़ था। IRCTC के निदेशक मंडल ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।कैसे रहे तिमाही नतीजे? वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में राजस्व 7.7% बढ़कर Rs.1,146 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह Rs.1,064 करोड़ था। एबिटा 8.3% बढ़कर Rs.404 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में Rs.372.8 करोड़ था। कंपनी का एबिटा मार्जिन 35.2% रहा, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 35% से थोड़ा ज्यादा है।डिविडेंड पर क्या कहा कंपनी ने? आईआरसीटीसी ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिं...