नई दिल्ली, फरवरी 11 -- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 341 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले आईआरसीटीसी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में IRCTC को 200 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही आधार पर आईआरसीटीसी का प्रॉफिट 11 पर्सेंट बढ़ा है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में IRCTC को 308 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 751.25 रुपये पर बंद हुए हैं। IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलानआईआरसीटीसी (IRCTC) ने हर शेयर पर 3 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए 20 फरवरी 2025 रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। पिछले एक साल में आईआरस...